एस्रो का निर्माण 16 मई 2013 को युवाओ में “एक बेहतर कल ” की सोच को लेकर हम कुछ समान विचारधारा के साथियो ने किया। एस्रो संस्था एक नाम नहीं विचार है। जिसमे भारत के भविष्य (बच्चे एवं युवा) को पर्यावरण, शिक्षा, स्वस्थ एवं जीवन मूल्यों के प्रति भिन्न-भिन्न गतिविधियों से संस्कार देने का काम किया जाता है। एस्रो का मूल मन्त्र “जमीनी कार्य” है।